Tum Hi Ho Aashiqui 2 Lyrics
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा?
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा?
तुझसे जुदा गर हो जाएंगे
तो खुदसे ही हो जाएंगे जुदा
क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो
ज़िन्दगी, अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी, अब तुम ही हो
तेरा मेरा रिश्ता है कैसा
एक पल दूर गवारा नहीं
तेरे लिए हर रोज़ है जीते
तुझको दिया मेरा वक़्त सभी
कोई लम्हा मेरा न हो तेरे बिना
हर साँस पे नाम तेरा
क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो
ज़िन्दगी, अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी, अब तुम ही हो
तुम ही हो
तुम ही हो
तेरे लिए ही जिया मैं
खुदको जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे ग़मों को दिल से निकाला
तेरे साथ मेरा है नसीब जुड़ा
तुझे पाकर अधूरा न रहा
क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो
ज़िन्दगी, अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी, अब तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो
ज़िन्दगी, अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी, अब तुम ही हो
“Tum Hi Ho” Aashiqui 2 Full Song With Lyrics | Aditya Roy Kapur, Shraddha Kapoor
Copy the code below and paste it into your website: