Saathiya Lyrics by Shreya Ghosal
साथिया, साथिया
पगले से दिल ने यह क्या किया?
चुन लिया, चुन लिया
तुझको दीवाने ने चुन लिया
दिल तो उड़ा-उड़ा रे
आसमान में बादलों के संग
यह तो मचल-मचल के गा रहा है
सुन नई सी धुन
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूं तुझसे जुदा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूं तुझसे जुदा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा
अच्छी लगी दिल को मेरे हर तेरी बात रे
साया तेरा बन के चलूं, इतना है ख्वाब रे
कांधे पे सर रख के तेरे कट जाए रात रे
बीते ये दिन थामे तेरा हाथों में हाथ रे
यह क्या हुआ मुझे?
मेरा यह दिल फिसल-फिसल गया
यह क्या हुआ मुझे?
मेरा जहां बदल-बदल गया
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूं तुझसे जुदा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूं तुझसे जुदा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा
नींदें नहीं, चैन नहीं, बदलूं मैं करवटें
तारे गिनूं या मैं गिनूं चादर की सिलवटें?
यादों में तू, ख्वाबों में तू, तेरी ही चाहतें
जाऊं जिधर, ढूंढा करूं तेरी ही आहटें
यह जो है दिल मेरा
यह दिल सुनो ना, कह रहा यही
वह भी क्या ज़िंदगी
हां, ज़िंदगी के जिसमें तू नहीं?
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूं तुझसे जुदा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा
साथिया, साथिया
पगले से दिल ने यह क्या किया?
चुन लिया, चुन लिया
तुझको दीवाने ने चुन लिया
दिल तो उड़ा-उड़ा रे
आसमान में बादलों के संग
यह तो मचल-मचल के गा रहा है
सुन नई सी धुन
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूं तुझसे जुदा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूं तुझसे जुदा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा
Copy the code below and paste it into your website:
♫ Saathiya
👤 Artist: Shreya Ghosal
🗓 Release Date: November 6, 2018