Jogi Lyrics by Akanksha Sharma and Yasser Desai: The new song “Jogi” has been released by talented Indian singers Akanksha Sharma and Yasser Desai. The music and lyrics are by Arko, with music production and arrangement by Aditya Dev.
Jogi | Akanksha Sharma and Yasser Desai | जोगी
[Verse 1]
मैं ता तेरे नाल ही रेहना जी
हर ग़म संग तेरे सेहना जी
जो जग से कहा न जाए वो
मुझको बस तुझसे कहना जी
[Chorus]
सोहणा सोहणा इतना भी कैसे तू सोहणा
सोहणा सोहणा इतना भी कैसे तू सोहणा
तेरे इश्क़ में जोगी होना
मैनूं जोगी होना
[Verse 2]
हो… इश्क़ का रंग सफ़ेद पिया
ना छल ना कपट ना भेद पिया
सौ रंग मिले तू इक वार्गा
आतिश हो या रेत पिया, रेत पिया
जिस जंग में तेरा हो रुतबा
उस जंग का मैं तो
जुनैद पिया, जुनैद पिया
[Chorus]
सोहणा सोहणा इतना भी कैसे तू सोहणा
तेरे इश्क़ में जोगी होना
मैनूं जोगी होना
[Bridge]
मैं लाख संभाल के जानी
तू नदिया और मैं पानी
इक तुझमें ही बहने का रास्ता
सौ बार समझ के मानी
मेरा क़िस्सा तेरी कहानी
जो जुड़ जाए तो मुकम्मल वास्ता.. हाए!
[Hook]
फिर से मुझे इक दफ़ा
है बस तुझे देखना
[Chorus]
सोहणा सोहणा इतना भी कैसे तू सोहणा
तेरे इश्क़ में जोगी होना
मैनूं जोगी होना
[Outro]
मैनूं जोगी होना
मैं ता तेरे नाल ही रेहना जी
हर ग़म संग तेरे सेहना जी
जो जग से कहा न जाए
वो मुझको बस तुझसे कहना जी
जो जग से कहा न जाए
बस तुझसे कहना जी